Highlights

व्यक्तित्व विशेष

विजयसिंह माधवजी ठाकरसे

  • 12 Oct 2022

(जन्म- 12 अक्टूबर, 1911, मुम्बई, महाराष्ट्र; मृत्यु- 27 अक्टूबर, 1987) 
डॉन ब्रैडमैन के ज़माने के महान क्रिकेट खिलाड़ी थे, जितने आज सचिन तेंदुलकर हैं। उनका वास्तविक नाम 'विजयसिंह माधवजी ठाकरसे' था। यदि उनके प्रथम श्रेणी के आकड़ों पर नजर डालें तो वह डॉन ब्रैडमैन के बाद अगले नम्बर पर आते हैं। उनका इन मैचों में औसत 71.64 रहा था। विजय मर्चेन्ट का जन्म 12 अक्टूबर सन 1911 को तत्कालीन बम्बई प्रेसीडेंसी, महाराष्ट्र के एक धनी परिवार में हुआ था। जब वह मात्र 15 वर्ष के थे, तब उन्होंने एक मैच में दो शतक बना दिए। 5 फुट 7 इंच की ऊंचाई हो जाने पर उन्होंने अपना फुटवर्क सुधारते हुए गेंद के बेहतरीन ‘कट’ लगाने आरम्भ कर दिए। उन्होंने 1929 से 1946 के बीच बम्बई टूर्नामेंट्‌स में ‘हिन्दूज’ का प्रतिनिधित्व किया। 1933 से 1952 में अपने रिटायरमेंट तक विजय मर्चेन्ट ने रणजी ट्राफी में बम्बई का प्रतिनिधित्व किया। उनके प्रथम श्रेणी मैचों के 44 शतकों में 11 में 200 से अधिक रन बने थे, जिनमें 9 भारत के ब्राबोर्न स्टेडियम में बने थे। उनकी मृत्यु 27 अक्टूबर, 1987 को बम्बई (वर्तमान मुम्बई) में 76 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से हुई।