इंदौर। समीपस्थ महू में वोटिंग के दौरान विवाद हो गया और दो लोगों पर हमला कर दिया गया। इस हमले में दो लोग घायल हुए है। घायलों का आरोप है कि मतदान केंद्र के बाहर कुछ लोग उनके पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे थे। उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने तलवार से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, महू बडगोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मांगलिया में मतदान के दौरान तलवारबाजी हुई है। मामले की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। घायल दया राम ने बताया वह वोट डालने गया था। आरोप है कि इसी दौरान पोलिंग बूथ पर ही ऋतिक, बीरबल डावर आए और उनकी पार्टी पक्ष में वोट डालने का बोल रहे थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो ऋतिक ने तलवार निकाल कर हमला कर दिया। घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
नशे के लिए 2 हजार रु. मांगे, मारपीट की
बदमाशों ने एक युवक को धमकाकर पैसे मांगे। जब उसने नहीं दिए तो जमकर मारपीट की। चंदन नगर पुलिस ने 36 वर्षीय बिजेंद्र पिता नृसिंह निवासी राम-बलराम नगर की शिकायत पर वहीं रहने वाले संजय डाबर, अनिल, दिनेश व मनीष के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने कहा आरोपी संजय इन साथियों को लेकर आया और मुझे गालियां देने लगा। बोला हम इस क्षेत्र के दादा हैं। हमें दारू पीने 2 हजार रुपए दे। मैंने बोला मेरे पास पैसे नहीं हैं तो आरोपी गाली देने लगे। मुझसे मारपीट की। इससे मुझे पीठ में चोट आई।
इंदौर
वोटिंग के दौरान विवाद, दो घायल, आरोपियों ने तलवार से किया हमला
- 17 Nov 2023