Highlights

इंदौर

वाटर प्लस में नंबर वन शहर की सड़कें फिर बनी तालाब, डेढ़ इंच बारिश में जलजमाव के कारण लोगों के घरों में पानी भराया

  • 09 Sep 2021

इंदौर। शहर में सुबह डेढ़ इंच तेज बारिश हुई। 24 घंटे में 2 इंच गिरे पानी ने शहर को फिर तरबतर कर दिया। वाटर प्लस का दमका लेने वाले इंदौर में कुछ ही घंटों की बारिश ने फिर सड़कों को तालाब का रूप दे दिया। बुधवार अलसुबह हुई बारिश ने एक बार फिर निगम अधिकारियों की नींद खोल दी लेकिन अधिकारी जब तक नींद से जागते शहर में डेढ़ इंच बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए थे।
इस तरह की तस्वीरें 6 दिन पहले इंदौर में हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई थी लेकिन इसके बावजूद भी निगम ने किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं की थी जिसका उदाहरण मंगलवार देर रात फिर देखने को मिला। इनमें प्रमुख रूप से मध्य क्षेत्र के इलाके चंद्रभागा, चम्पाबाग, कलालकुई, भाट मोहल्ला, जूनी इंदौर, गंगवाल, मल्हारगंज, सरवटे, जवाहर मार्ग तोड़ा, हरसिद्धि, मच्छी बाजार से लेकर छत्रीबाग के कई इलाके शामिल रहे हैं, जहां पर जल जमाव के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया था।
सुबह-सुबह मेहरबान हुए इंद्रदेवता
लंबे समय से इंद्र देवता की बेरुखी झेल रहे इंदौर में बुधवार की सुबह फिर बादल मेहरबान हुए। पानी का दौर सुबह 6 से साढ़े 7 बजे के बीच आया और आंकड़ा डेढ़ इंच पानी पर जा रूका और अधिकारियों की कार्य योजना घर पर ही अटक गई और जब पूरी तरह उनकी आंख खुलती तब पानी बंद भी हो चुका था।
हाथीपाला चौराहे पर फिर भर गया पानी
स्मार्ट सिटी की सड़क सरवटे टू गंगवाल के बीच आने वाले पहले चौराहे हाथीपाले पर भी हर साल बारिश में जलजमाव की स्थिति बनती है। स्टार्म वाटर लाइन की तकलीफों के चलते यहां थोड़ी सी बारिश में पानी भर जाता है। बुधवार को सुबह हुई बारिश के बाद भी यहां यही स्थिति देखने को मिली। हालाकि रहवासियों की शिकायत के बाद निगम के कर्मचारियों ने यहां आकर चेंबर साफ किया और पानी की निकासी की लेकिन किसी भी प्रकार से यहां स्थाइ हल देखने को नहीं मिल रहा है।
निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने इस मामले में अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जल जमाव वाले क्षेत्रों का सर्वे कर पूरी रिपोर्ट तैयार करें और उनके कारण भी स्पष्ट किए जाएं। साथ ही इन क्षेत्रों में नई स्टार्म वाटर लाइन बिछाने के प्रस्ताव तैयार कर काम शुरू कराया जाए। स्टार्म वाटर लाइनों को चैनलाइज करने के साथ-साथ इस बात का भी खास ध्यान रखा जाए कि वहां दोबारा जल जमाव की स्थिति न बने। जिन क्षेत्रों में पहले से स्टार्म वाटर लाइनें बिछी हैं, वहां साफ-सफाई से लेकर उन्हें चैक करने के लिए निगम की टीमें भी भेजी जा रही हैं, ताकि उनमें फंसे कचरे को हटाया जा सके। अधिकांश मुख्य मार्गों पर बिछाई गई स्टार्म वाटर लाइनों की सफाई का अभियान भी निगम ने बारिश के चलते काफी समय से शुरू कर दिया है।