इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी-20 समिट के वीडियो को काट-छांट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इस मामले में भाजपा ने पुलिस को शिकायत की है।
यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल फेसबुक पर ‘अब होगा न्याय’ नामक एक ग्रुप बनाया गया है। वीडियो को एक ‘छोटी सी लव स्टोरी’ नामक शीर्षक नाम दिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जी-20 में विदेशी मेहमानों से मुलाकात का जो दौर चल रहा है उसे गलत तरीके से बनाकर मजाक उड़ाया गया है। मामले में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक एडवोकेट राजेश खण्डेलवाल ने सोमवार को एमजी रोड थाने में लिखित शिकायत की है। इसमें बताया है कि गलत तरीके से बनाए गए इस वीडियो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश-विदेश में छवि धूमिल हो रही है। मामले में जांच कर संबंधित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई करें।
इंदौर
वीडियो के साथ छेड़छाड़, पुलिस को शिकायत
- 12 Sep 2023