Highlights

इंदौर

वेतनवृद्धि और निजीकरण को लेकर बीमाकर्मियों भी उतरे मैदान में, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय पर इकट्ठा हुए

  • 18 Dec 2021

इंदौर। निजीकरण के विरोध में एक ओर जहां बैंककर्मियों की हड़ताल करने में लगे हैं। वहीं बीमाकर्मी भी मैदान में उतर गए है। निजीकरण के अलावा उनकी मांग वेतन बढ़ाने को लेकर भी है। आइडीए भवन स्थित बीमा कंपनी कार्यालय में कई बीमाकर्मियों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि बैंककर्मियों का 15 प्रतिशत वेतन बढ़ चुका है। उस दौरान सरकार ने तीन महीने के भीतर बीमा कंपनियों में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने का आश्वासन दिया था। मगर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इसके लिए कई बार बीमा कंपनी और सरकार को पत्र लिखा गया है।
ज्वाइंट फोरम आफ ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में बीमा कर्मचारी-एजेंट शुक्रवार को ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय पर इक_ा हुए। मांगे नहीं मानने को लेकर बीमाकर्मियों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। बीमाकर्मियों का कहना है कि सरकार, कंपनी और एसोसिएशन के बीच अगस्त 2017 से चर्चा चल रही है। वेतन बढ़ाएं जाने को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है। मगर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। बल्कि बीमा कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। इस ओर सरकार तेजी से काम कर रहे है। निजीकरण होने से कंपनी से कई बीमाकर्मियों को हटाया जाएगा। यहां तक ग्राहकों से भी मनमाना शुल्क वसूला जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार और कंपनी को ज्ञापन सौंपा है।