इंदौर। मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया है। जहां इंदौर में रविवार को दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई तो वहीं रात में भी रिमझिम का दौर जारी रहा। इसके पहले शनिवार शाम बादल छाए और रात 8.30 बजे शहर के कई हिस्सों में ढाई घंटे तक बारिश हुई। रात एक बजे के बाद भी शहर के कुछ हिस्से भीगे। वहीं दूसरे दिन सुबह भी मौसम तो बना रहा लेकिन दोपहर के बाद बादलों नें फिर से बारिश शुरु कर दी।
दोपहर दो बजे के बाद शुरु हुई रिमझिम बारिश रुक-रुक कर शाम तक लगातार जारी रही। मौसम एक्सपट्र्स एचएल कपाडिय़ा के अनुसार अगले 3 दिन तक इंदौर, भोपाल समेत प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी होती रहेगी। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ऐसा हुआ है। चक्रवात के कारण प्रदेश में हल्की नमी मिली है। करीब 10 दिन से खुश्क मौसम के बाद लोगों का अनुमान था कि अब बारिश नहीं होगी। विजया दशमी के दिन भी मौसम खुश्क रहा और बारिश का विघ्न नहीं रहा, लेकिन शनिवार रात को हालात बदल गए। शहर के पश्चिम क्षेत्र एरोड्रम, बड़ा गणपति, राज मोहल्ला सहित कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई तो मध्य क्षेत्र राजबाडा, गांधी प्रतिमा, छावनी आदि क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होती रही। रविवार को सुबह के समय तो मौसम साफ था लेकिन बाद में अचानक बादलों ने घेरा डाला। दोपहर को दो बजते ही रिमझिम बारिश शुरु हो गई । इस दौरान शहर में कहीं तेज तो कहीं पर कम पानी गिरा लेकिन कई स्थानों पर इसके कारण फिर से जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई।
इंदौर
विदाई के बाद भी बारिश का दौर, रविवार को दिन के बाद रात में भी रिमझिम
- 18 Oct 2021