Highlights

जबलपुर

वेदिका की हत्या के आरोपित भाजपा नेता का आलीशान मकान होगा जमींदोज

  • 30 Jun 2023

जबलपुर। वेदिका ठाकुर की हत्या के आरोपित पूर्व भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा का आलीशान मकान भी जल्द जमींदोज कर दिया जाएगा। नगर निगम ने प्रियांश के स्वजनों को नोटिस थमाते हुए मकान संबंधी दस्तावेज जमा करने के लिए दो दिन की अंतिम मोहलत दी है। इसके बाद कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर मकान तोड़ दिया जाएगा। धनवंतरी नगर में प्रियांश विश्वकर्मा का चार से पांच हजार वर्गफीट में आलीशान मकान बना हुआ है।
दिया था नोटिस, नहीं दिखाए दस्तावेज
नगर निगम के भवन शाखा के मुताबिक आरोपित प्रियांश के स्वजनों को इसके पहले सोमवार को भी नोटिस जारी कर मकान का नक्शा सहित अन्य दस्तावेज दिखाने कहा गया था, लेकिन स्वजन दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचे। लिहाजा नगर निगम के भवन शाखा ने फिर अंतिम नोटिस जारी कर दो दिन मोहलत और दी है इसके बाद भी यदि दस्तावेज नहीं दिखाए गए तो नगर निगम मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई करेगा।
वेदिका ठाकुर की गोली मार कर हत्या के आरोपित प्रियांश के मकान को तोड़ने की मांग जोर पकड़ रही है। जिससे जिला प्रशासन और नगर निगम पर भी दबाव बढ़ रहा है। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जेसीबी लेकर प्रियांश के घर पहुंचकर मकान तोड़ने की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया। ये सवाल भी उठाए थे अपराधिक तत्वों पर शासन लगातार कार्रवाई कर रहा है अनेकों के मकान भी तोड़े जा चुके हैं तो पूर्व भाजपा नेता प्रियांश का मकान क्यों नहीं तोड़ा रहा है। ये आरोप भी लगाया था कि आराेपित प्रियांश विश्वकर्मा का भाजपा से नजदीकी संबंध है, इसलिए उसके साथ नरमी दिखाई जा रही है।
आरोप है कि 16 जून 2023 को प्रियांश के आफिस में प्रियांश के रिवाल्वर से निकली गोली वेदिका को लगी थी। इसके बाद प्रियांश फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर जेल भेज दिया है। इधर इलाज के दौरान 26 जून को वेदिका ने भी दम तोड़ दिया था।
इनका कहना है
प्रियांश विश्कर्मा के पिता लीलाधर विश्वकर्मा को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। इसके पूर्व भी नोटिस जारी कर मकान संबंधी दस्तावेज तलब किए थे जो नहीं दिखाए गए थे। आगामी कार्रवाई शासन-प्रशासन के निर्देश मिलने पर की जाएगी।-मनीष तड़से, सहायक यंत्री भवन शाखा नगर निगम