टोपी और चश्मा लगाकर काले रंग की बाइक से आए थे बदमाश
इंदौर। गुमाश्ता नगर में 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की घटना में बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। दोनों बदमाश टोपी और चश्मा लगाकर काले रंग की बाइक पर वारदात के लिए आए थे। अब उनके रूट की तलाश की जा रही है।
इन बदमाशों ने गिरिजा झंवर के साथ लूट की थी। ने एक्टिवा से रिश्तेदार के घर जा रही थीं। इसी दौरान व्यंकटेश मंदिर वाली गली में बाइक सवार दो बदमाश उनका पीछा करते हुए उन्हें धक्का देकर गिराया और उनके गले से ढाई तोला वजनी चेन लूटकर भाग निकले थे। घटना में वृद्धा को चोट आई है। बदमाशों ने पूर्व में भी इसी ढंग से कुछ स्थानों पर वारदात की है। बदमाशों की पहचान हो चुकी है, गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया जाएगा।
इंदौर
वृद्धा की चेन लूटने वालों के सीसीटीवी मिले
- 15 Feb 2024