इंदौर। पालासिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने वृद्धा से जेवर ऐंठ लिए। बदमाशों ने खुद को पुलिस बताया और कहा कि आगे बड़ी घटना हो गई है। बदमाश हाथ की सफ़ाई दिखाते हुए आभूषण ले गए। पुलिस ने केस दर्ज किया है।
घटना अपोलो एनक्लेव के पास की है। 62 वर्षीय हंसा मिलन जैन ने रिपोर्ट लिखवाई है। हंसा के मुताबिक़, बदमाशों ने चैकिंग के बहाने रोका था। उस वक्त रिलायंस फ्ऱेश जा रही थी। चार बदमाशों ने उन्हें रोका और कहा, आगे लूटपाट हो रही है। उन्होंने कंगन और चेन उतरवा ली। आरोपियों में बैग में ज़ेवर रखवाए और लेकर भाग गए। टीआई जेपी जमरे के मुताबिक़, घटनास्थल और आसपास से सीसीटीवी फ़ुटेज निकाल रहे है। वारदात में ईरानी गैंग का हाथ लग रहा है।
इंदौर
वृद्धा को नकली पुलिस ने लूटा
- 09 Mar 2024