इंदौर। बुजुर्ग मां को बेटे बहू खाना खर्चा नहीं दे रहे । परेशान होकर बुजुर्ग महिला ने कोर्ट की शरण ली तो वहां भी आरोपियों ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट की है। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर बहू और समधी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है ।
संयोगितागंज पुलिस के अनुसार फरियादी सरोज सिंह निवासी तुलसी नगर लसूडिया की शिकायत पर उनकी बहू मालविका सिंह और समधी अभिषेक सिंह निवासी नोएडा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सरोज सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुटुंब न्यायालय में भरण-पोषण के लिए अपने दोनों बच्चों और बहू मालविका सिंह के खिलाफ केस दायर कर रखा है। कल न्यायालय में मामले को लेकर पेशी थी। वह पेशी के बाद न्यायालय परिसर में ही पेड़ के नीचे बैठी थी तभी उनकी बहू मालविका और मालविका के पिता अभिषेक सिंह आए और अपशब्द कहते हुए मारपीट शुरू कर दी।
बीमार भाई से मारपीट, बहन भी घायल
तेजाजी नगर इलाके में घरेलू विवाद में भाई और बहन घायल हुए हैं। भाई पहले से ही बीमार है। बहन और उसके परिवार वालों ने उस पर हमला कर दिया था। जवाब में भाई के बच्चों ने भी मारपीट की है जिसमें एक महिला भी घायल हुई है। तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार घायलों के नाम कन्हैया और मंकी बाई दोनों आपस में भाई बहन है । कन्हैया लंबे समय से बीमार है। वह घर पर ही रहता है । बेटे बबलू ने बताया कि कल रात कन्हैया की बहन मंकी बाई और उसके घर वालों ने आकर विवाद किया और हमला किया था। दोनों भाई बहन के बीच किस बात को लेकर विवाद था यह बबलू नहीं बता पाया। कन्हैया पक्ष के लोगों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें मंकी बाई भी घायल हुई है मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है
इंदौर
वृद्धा पर बहू और समधी ने किया हमला
- 27 Nov 2021