इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में जूते-चप्पल की दुकान चलाने वाले वृद्ध व्यापारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनके पास से एक सुसाइड भी मिला है, जिसमें उन्होंने परिवार से माफी मांगी है। साथ ही व्यापार में घाटा होने की बात भी लिखी है। मालमे में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हे।
मृतक 65 वर्षीय अमृतलाल बत्रा निवासी एमआईजी कालोनी है। उनकी दुकान पालासिया स्थित डे टावर में तल मंजिल पर है। जहां जूतों का होलसेल का बड़ा कारोबार है। वे रोज की तरह सुबह 8 बजे दुकान पर जाने का कहकर निकले थे। कुछ दिनों से वे परेशान चल रहे थे, स्वजनों से भी बात नहीं कर रहे थे, उन्होंने घर से निकलते समय यह भी कहा था कि वे 12 बजे अपनी बेटी से मिलने महू पहुंचेंगे। सुबह 9 बजे जब उनको फोन किया तो नहीं उठाया। घर वालों ने भी कई बार फोन किया। फोन नहीं उठाया तो सभी घबरा गए। दुकान भी गए लेकिन शटर बंद थी।
बहुत ढूंढऩे के बाद भी जब नहीं मिले तो एमआइजी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इतने में परिजन जे टावर स्थित आसपास के दुकानदारों से जानकारी लेने गए तो शटर का ताला खुला था। शटर उठाकर देखी तो वृद्ध फंदे पर लटके थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस ने जांच की तो सुसाइड नोट मिला। पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है। उसके बाद ही खुदकुशी के सही कारणों का पता चल सकेगा।
इंदौर
वृद्ध व्यापारी ने दुकान में लगाई फांसी, चार पेज का सुसाइड नोट मिला, परिवार से मांगी माफी
- 11 Oct 2021