Highlights

इंदौर

वृद्धा से की मारपीट, किराएदार से मकान खाली करने को लेकर हुआ था विवाद

  • 30 Jun 2021

इंदौर। मूसाखेड़ी में रहने वालीं 72 साल की पार्वती बंसल ने आरोपित दिनेश बंसल और सौरभ बंसल निवासी शिवकृपा कालोनी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। संयोगितागंज थाना पुलिस ने बताया कि वृद्धा ने सोमवार को शिकायत की थी कि आरोपित उसके शिवकृपा कालोनी वाले मकान में किराए से रहते हैं। वृद्धा ने मकान धर्मेन्द्र सिकरवान नामक व्यक्ति को बेच दिया है। वृद्धा ने जब आरोपित किराएदारों को मकान खाली करने के लिए कहा तो वे झगड़ा करने लगे और मकान खाली करने से मना करते हुए कहा कि यदि आज के बाद वह यहां आई तो उसे जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
पुराने झगड़े को लेकर महिला को पीटा
हरिजन मोहल्ले में रहने वाली 45 वर्षीय मायाबाई पत्नी बबलु दिलावर ने मोहल्ले के राहुल के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। मायाबाई ने संयोगितागंज थाना पुलिस को बताया कि सोमवार को आरोपित जिला जेल के गेट के पास मिला और अचानक महिला के पास आकर पुराने विवाद को लेकर गालियां देने लगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने पत्थर उठाकर मार, जिससे सिर में चोट लग गई। इसके बाद उसने बेरहमी से पीटते हुए सड़क पर घसीट दिया। आसपास के लोगों ने देखा तो आरोपित को मना किया और बीच-बचाव कर पीटने से रोका। इसके बाद पुलिस पहुंची और महिला की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।