इंदौर। सीहोर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से केंद्रीय विद्यालय के 50 विद्यार्थी वंदे भारत ट्रेन में सवार हुए। यह बच्चें इंदौर तक कि यात्रा करेंगे। विधायर्थी यात्रा को लेकर उत्साहित है। बच्चों ने ट्रेन में सवार होने के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, उसके अनुसार चयन किया गया।
इंदौर रेलवे स्टेशन पर भारत की पूर्णत: स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के स्वागत की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंगलवार की सुबह 10 बजे वंदे भारत ट्रेन इंदौर के लिए रवाना की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव भी मौजूद थे। पहले दिन ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दोपहर 1.48 बजे वंदे भारत ट्रेन का आगमन होगा। इंदौर की पहली वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए प्लेटफार्म पर भव्य तैयारी की गई है। इंदौर में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रेलवे ने उक्त कार्यक्रम के लिए स्टेशन पर भव्य साज-सज्जा की है। इसे फूलों से सजाया गया है। प्लेटफार्म पर लाल कारपेट बिछाए गए हैं। शहर के जनप्रतिनिधि और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही गणमान्य नागरिक वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करेंगे। लंबे समय से इंदौर के लोगों को सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का इंतजार था, जो आज खत्म होने जा रहा है। भोपाल से होते हुए ट्रेन इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर
वंदे भारत एक्सप्रेस की अगवानी के लिए सजा इंदौर स्टेशन
- 27 Jun 2023