Highlights

इंदौर

विद्युत कर्मचारी सुरक्षा मापदंड़ों के पालन के साथ ही काम करें, कर्मचारियों के लिए इंदौर में हुई आनलाइन ट्रेनिंग

  • 20 Jan 2022

इंदौर। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग के माध्यम से विद्युत कर्मियों की सुरक्षा एवं कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी के सतत प्रयास जारी है। इसी क्रम में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम के सहयोग से विद्युत कर्मियों की ट्रेनिंग का पोलोग्राउंड स्थित सभागार में आयोजन प्रारंभ हुआ।
इस मौके पर इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने कहा कि कर्मचारी सुरक्षा मापदंडों के पालन के साथ विद्युत आपूर्ति, मैंटेनेंस, ट्रांसफार्मर संबंधी कार्य करे, यह कर्मचारी स्वयं, कंपनी, उपभोक्ता सभी के लिए अच्छा होगा। छोटी सी लापरवाही या भूल हादसे का कारण बन सकती है, अत: पल पल सावधानी रखना जरूरी है। इस अवसर पर वक्ता के रूप में अभियंताद्वय सुमन सिंह, महेश जोग ने उद्बोधन दिया।
महिलाओं की भूमिका अहम
पावर सेक्टर (ऊर्जा क्षेत्र) में महिलाओं की भूमिका में सतत बढ़ोत्तरी हो रही है। बिजली वितरण, प्रबंधन, मानव संसाधन संबंधी सेवा एवं कार्यों में महिलाओं की ऊंचे पदों पर तैनाती हो रही है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय से संबंद्ध इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम के तत्वावधान में साऊथ एशिया के पावर सेक्टर में महिलाओं की भूमिका पर आन लाइन टाक शो (उद्बोधन) का आयोजन हुआ। इसमें मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन सपना दामेशा ने भी प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लिया और विभिन्न राज्यों से जुड़े अधिकारियों को ऊर्जा क्षेत्र में आ रहे बदलाव, महिलाओं की भूमिका और प्रबंधन आदि पर विचार रखे।