Highlights

इंदौर

विद्युत मंडल ने साढ़े आठ हजार ट्रांसफार्मरों का स्टॉक किया

  • 29 Sep 2021

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी किसानों की हरसंभव मदद कर रही है। रबी सीजन की भी कंपनी ने प्रभावी तैयारी कर मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों की सिंचाई व्यवस्था के लिए साढ़े आठ हजार ट्रांसफार्मरों का अग्रिम स्टाक रखा है। पात्रतानुसार तुरंत ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि सिंचाई का कार्य प्रभावित न हो। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के सभी जिलों में ट्रांसफार्मरों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। ट्रांसफार्मर में खराबी आने की सूचना के बाद जल्दी ही इन्हें बदला जाएगा। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में साढ़े 12 लाख से ज्यादा किसानों को रबी की सीजन में सिंचाई के लिए गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरित की जाएगी। इस बार सिर्फ रबी सिंचाई के लिए लोड ही तीन हजार मैगावाट के पार पहुंचने की संभावना है।