बुरहानपुर। गणपति नाका स्थित सैफिया हमीदिया युनानी तिब्बिया कॉलेज में फाइनल ईयर के स्टूडेंट ने बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी। सब्जेक्ट टीचर्स की व्यवस्था नहीं किए जाने से विद्यार्थियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि प्रबंधन फीस तो पूरी ले रहा है, लेकिन 9 में से केवल 3 ही सब्जेक्ट के टीचर्स हैं, जो एक्सपर्ट नहीं हैं, वह दूसरे विषय पढ़ा रहे हैं। सर्जरी, ईएनटी, गॉयनिक के टीचर्स की लंबे समय से पूर्ति नहीं की जा रही है। कोर्स अधूरा है। वहीं, प्रबंधन का कहना है कि एक टीचर की कमी थी, वह सोमवार तक पूरी हो जाएगी।
सैफिया हमीदिया युनानी तिब्बिया कॉलेज में बीयूएमएस की पढ़ाई होती है। देशभर के विभिन्न शहरों से विद्यार्थी बीयूएमएस डॉक्टर बनने का सपना लेकर आते हैं, लेकिन जब टीचर्स की व्यवस्था नहीं हुई तो बुधवार सुबह स्टुडेंट्स ने कॉलेज के एक गेट पर ताला लगा दिया और बाहर हड़ताल पर बैठ गए, जबकि दूसरे गेट से स्टाफ आदि का आना-जाना लगा रहा।
यह बोले विद्यार्थी-
फाइनल ईयर स्टूडेंट अब्दुल सर्जिल ने कहा- कॉलेज में स्टाफ नहीं है। हमें 9 सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं, लेकिन 3 शिक्षक ही हैं। जो एक्सपर्ट नहीं वह पढ़ा रहे हैं। सब्जेक्ट का कोर्स पूरा नहीं हो पा रहा है। प्राचार्य से शिकायत कर चुके हैं। मैनेजमेंट से भी कहा है, लेकिन उनका कहना है कि हम नए टीचर्स को अफोर्ट नहीं कर सकते। छात्र ने कहा- जब तक मांग नहीं पूरी होती हम हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
यह बोले संचालक सदस्य-
सैफिया हमीदिया युनानी तिब्बिया कॉलेज के संचालक सदस्य नूर काजी ने कहा- सर्जरी के एक सब्जेक्ट टीचर की कमी थी, उसकी पूर्ति सोमवार तक कर दी जाएगी, लेकिन बच्चे अड़े हुए हैं कि आज ही व्यवस्था की जाए। इतनी जल्दी टीचर नहीं मिलते। अन्य विषयों के टीचर्स पर्याप्त हैं।
बुरहानपुर
विद्यार्थियों ने यूनानी तिब्बिया कालेज में लगाया ताला
- 08 Jun 2023