Highlights

राज्य

विद्यालय में प्राचार्य की अनियमिताएं,   विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा

  • 13 Jul 2024

मनावर। बाकानेर सी एम राईज स्कूल प्राचार्य के खिलाफ अभाविप कार्यकर्तार्ओं ने एसडीएम मनावर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार सरिता गामड़ को सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुऐ अभाविप जिला संयोजक लवेश सोनी ने कहा कि विद्यालय में प्राचार्य की अनियमिताएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार जातिगत रूप से विद्यार्थियों को परेशान करना एवं विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना प्रिंसिपल के लिए आम बात हो चुकी है। प्राचार्य द्वाराबोर्ड स्वाध्याय कक्षा 11वीं व 12वीं के बच्चों के परीक्षा फॉर्म भरने हेतु आउटसोर्सिंग कंप्यूटर आॅपरेटर के धर्मपुरी दिवस का सेंटर पर फॉर्म भरवा गए तथा छात्रों से नगद फीस स्कूल वसूली गई यहां तक की विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क को भी हजम कर गए जिस कारण लगभग 38 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो रहे थे पर विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन कर  विद्यार्थियों को परीक्षा में बिठाया  और जब एसडीएम कार्यालय पर आयुक्त की जांच हुई विद्यार्थी अपना पक्ष रखने गए तो विद्यार्थियों को टारगेट करते हुए प्राचार्य द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ना दी जा रही है जब विद्यार्थी अपनी एसएलसी लेने प्राचार्य के पास जाते हैं तो उन्हें अपमानित अप  शब्दों का प्रयोग और अपमानित प्राचार्य द्वारा किया जाता है प्राचार्य द्वारा साल भर से विद्यालय में एक्रोसिटी एक्ट , कोर्ट , कचहरी आदि शब्दों के नाम से भी डराया व चमकाया जा रहा है प्राचार्य की इन हरकतो की वजह से विद्यालय का मात्र 16% रिजल्ट रहा, यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री के ऊपर भी अभद्र टिप्पणी करने में प्राचार्य नही चुके।  प्राचार्य द्वारा अपनी मनमानी के चलते उन्होंने मां सरस्वती जी का पूजन स्कूल में बंद कर दिया। विद्यार्थी परिषद की मांग है कि ऐसे अव्यवहारि प्राचार्य को तुरंत निलंबित किया जावे ।