Highlights

इंदौर

विदेशों में करते थे चोरी और लूट के मोबाइलों की तस्करी

  • 22 Sep 2023

सरगना के बाद गैंग के दो और आरोपी पकड़ाए
इंदौर। गत दिनों चोरी और लूट के मोबाइल विदेश में बेचने के मामले में गैंग का पता लगाकर इस मामले में अब तक 700 से ज्यादा मोबाइल जब्त कर लिए हैं।वहीं गैंग के फरार मास्टर माइंड जितेंद्र उर्फ जानी वाधवानी और उसके साथी जयकुमार छाबडिय़ा को 64 मोबाइल के साथ बंदी बनाया था। गैंग के फरार आरोपी मोहित उर्फ टिंकू बाधवानी और वरुण बसंतानी को भी क्राइम ब्रांच ने दबौचा है,इनके पास से भी चोरी-लूट के मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपी विदेशों में चोरी एवं लूट के मोबाइलों की तस्करी करते थे। पूछताछ में इनके तार भी गैंग से जुड़े पाए गए हैं।
रावजीबाजार पुलिस ने चोरी और लूट के मोबाइल विदेश में बेचने के मामले में गैंग का पदार्फाश किया था। इस गैंग का मास्टर माइंड जितेंद्र उर्फ जानी नेपाल फरार हो गया था। उसके इंदौर आने की सूचना बाद राऊ क्षेत्र से उसके साथी जयकुमार के साथ गिरफ्तार किया था। इनके पास से 64 मोबाइल बरामद हुए थे। इनसे हुई पूछताछ के बाद अब क्राइम ब्रांच ने गैंग के फरार आरोपी मोहित उर्फ  टिंकू जोधानी क्रांति कृपलानी नगर एवं वरुण बंसतानी ,पाŸवनाथ कालोनी को पकड़ा है।
बताया जाता है कि आरोपियों के कब्जे से मौके पर महंगे चोरी व लूट के मोबाईल जप्त हुए हैं। ये आरोपी फरारी के दौरान भी इन मोबाइल को बेचना चाहते थे। आरोपीगणो द्वारा पहले भी बड़ी संख्या में मोबाईल  गैंग के सरगना जितेन्द्र उर्फ जानी को बेचना स्वीकार किया । आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है माना जा रहा है कि इनसे हुई पूछताछ में अनेक खुलासे होंगे।