इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की बिकवाली के चलते वायदा काफी टूट गया। सबसे ज्यादा गिरावट चांदी वायदा में देखने को मिली। कामेक्स पर सोना घटकर ऊपर में 1934 नीचे में 1913 डालर प्रति औंस और चांदी घटकर ऊपर में 24.17 नीचे में 23.58 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसका असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला और शादियों के इस सीजन में सोना-चांदी के जेवर खरीदने काफी उत्साहित है।
सराफा बाजारों में सोना जहां सस्ता हुआ है, वहीं चांदी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को इंदौर मार्केट में चांदी चौरसा नकद में 1250 रुपये टूटकर 66900 और आरटीजीएस में चांदी 1300 रुपये टूटकर 67000 रुपये प्रति किलो रह गई। वहीं सोना केडबरी नकद में 325 रुपये घटकर 53550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
इंदौर
विदेशी मंदी का असर, भारतीय बाजारों में चांदी 1250 और सोना 325 रुपये सस्ता
- 26 Apr 2022