सागर। सागर के बंडा थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र पर कनाड़ा की मुद्रा बदलने का झांसा देकर 20 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार बंडा में कन्या स्कूल के पास आनंद जैन का कियोस्क सेंटर (ग्राहक सेवा केंद्र) है। सेंटर पर प्रतिदिन की तरह लेनदेन चल रहा था। उसी दौरान सिल्वर कलर की कार में कुछ विदेशी नागरिक आए। उन्होंने कनाड़ा की मुद्रा (कैनिडियाई डॉलर) के बदले भारतीय मुद्रा देने की बात कही। जिस पर सेंटर में मौजूद सहायक संचालक रूबी लोधी ने उन्हें बैंक की मुख्य शाखा में जाने की सलाह दी।
इस पर उन्होंने भारतीय मुद्रा की फोटो खींचने का कहा। फोटो खींचने के लिए 500-500 के नोटों की गड्डी उन्हें दे दी। रूबी अन्य ग्राहकों के काम में व्यस्त हो गईं। इसी दौरान विदेशी नागरिकों ने गड्डी से कुछ नोट निकाले और गड्डी लौटा दी। काम निपटाने के बाद रूबी लोधी ने नोट गिने तो उसमें 20 हजार रुपए कम मिले। तब तक विदेशी नागरिक मौके से जा चुके थे।
मामले की सूचना सेंटर संचालक आनंद जैन को दी। आनंद ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और नगर में विदेशी नागरिकों की तलाश की। लेकिन कहीं मिले नहीं। मामले में पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है। बंडा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शिकायती आवेदन मिला है। वारदातस्थल पर पहुंचकर जांच की है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कियोस्क सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।
सागर
विदेशी मुद्रा बदलने का झांसा देकर ठगी
- 23 Mar 2022