नई दिल्ली |
विदेशी मुद्रा भंडार उच्च स्तर पर, बावजूद दो साल में बढ़ गया 51000 करोड़ रुपये का विदेशी कर्जविदेशी मुद्रा भंडार अब तक सबसे उच्च 430 अरब डॉलर का स्तर छूने को है।
भले ही देश का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक सबसे उच्च 430 अरब डॉलर का स्तर छूने को है लेकिन दो साल के दौरान विदेशी कर्ज में 51000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। जून 2017 में विदेशी कर्ज 485 अरब डॉलर था जो साल 2019 में बढ़कर 557 अरब डॉलर हो गया।
विदेशी मुद्रा भंडार में जमा राशि और कर्ज के बीच ये अंतर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जैसे बाहरी कारकों से देश की अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। दूसरी तरफ देश में घरेलू वित्तीय बाजार पिछले साल से नकदी के संकट का सामना कर रहा है। कंपनियों के लिए बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से फंड हासिल करने में भी मुश्किलें पेश आ रही हैं।
विदेशी कर्ज में पिछले 5 साल की तुलना में पिछले एक साल में सबसे अधिक तेजी से बढ़ोतरी हुई है। साल 2014 की तुलना में विदेशी कर्ज 11.8 फीसदी बढ़ गया है। विदेश कर्ज के पिछले साल के 8.6 फीसदी की तुलना में साल 2017 से 2018 के भारत के विदेशी कर्ज की कुल विकास दर जून 2014 से जून 2018 के बीच 3.16 फीसदी रही।
वहीं, लंबी अवधि के बकाया कर्ज की राशि में पिछले एक साल में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह पिछले एक साल में 414 अरब डॉलर से बढ़कर 447 अरब डॉलर पहुंच गया है। वहीं, छोटी अवधि के बकाया कर्ज में 11.1 फीसदी की तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले एक साल में 98.7 अरब डॉलर से 109.7 अरब डॉलर पहुंच चुका है।
विविध क्षेत्र
बिजनेस : विदेशी मुद्रा भंडार अब तक सबसे उच्च स्तर को छूने को है।
- 03 Oct 2019