13 से अधिक युवा हुए ठगी के शिकार
मंदसौर। मंदसौर के एक दर्जन से अधिक युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली के एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शहर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के 13 लोगों ने एक वेबसाइट के माध्यम से दिल्ली के एमएलए मयूर विहार क्षेत्र की कंपनी की जाया सिंह नाम की महिला से संपर्क हुआ । महिला ने सभी युवकों को कुवैत में नोकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और दिल्ली बुलाकर फॉर्मेलिटी अदा करने को कहा।
2 जुलाई को सभी लोग दिल्ली पहुंचे यहां प्रति व्यक्ति 20 हजार रुपए जमा करवाएं और 7 जुलाई को वीजा के लिए बुलाया । जिले के 13 लोग 4 जुलाई को दिल्ली आफिस पहुंचे यहां महिला ने सभी से 60 - 60 हजार रुपए जमा करवाएं और 7 जुलाई को वीजा देने को कहा । सभी युवक दिल्ली के होटल पर रुके और 7 जुलाई को जब वीजा लेने पहुंचे तो यहां ऑफिस बंद मिला और किसी व्यक्ति से संपर्क नहीं हुआ तो युवाओं को ठगी का एहसास हुआ इसके बाद सभी ने मंदसौर के शहर कोतवाली मैं ठगी के शिकार युवाओं ने शिकायत दर्ज कराई।
मामले में पुलिस ने जया सिंह निवासी शीतला माता मंदिर के पास दिल्ली मयूर विहार, अर्जुन उर्फ अर्जुन सिंह कुमार शर्मा पिता धर्मपाल निवासी गांव ढाणा गुडग़ांव हरियाणा, साजिद अली एमएलओ मयूर विहार और फरमान अली निवासी मयूर विहार दिल्ली के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
मंदसौर
विदेश में नोकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
- 26 Jul 2022