Highlights

शिवपुरी

विदिशा में फर्जी मतदान का आरोप

  • 02 Jul 2022

ग्रामीण बोले- ऐजेंट्स सिर्फ पहचान के लिए होते हैं, उन्होंने वोट क्यों दिया
विदिशा। नटेरन के ग्राम पंचायत राजौदा में फर्जी मतदान का मामला सामने आया है । पंचायत चुनाव के वोट डालने पहुंचे ग्रामीण उस समय दंग रह गए जब उन्हें पता चला के उनका वोट डाल चुका है ग्रामीणो ने जव इसका विरोध किया तो वहा मौजूद पुलिस कर्मीयों ने ग्रामीणो को खदेड दिया । ग्रामीणो का आरोप था जव हम लोग वोट डालने नहीं आये तो हमारेे वोट आखिर किसने डाल दिये । ग्रामीणो ने पुन: मतदान के लिए नारेबाजी की ।
नटेरन जनपद पंचायत के राजौदा में मतदान सुवह से शांति पूर्वक चल रहा था दोपहर के 1 बजे के वाद मतदान करने पहुंचे ग्रामीणों को वोट डालने से मना कर दिया । पीठासीन अधिकारी का कहना था कि आपने वोट डाल दिये है जवकि ग्रामीणो के अनुसार वह पहली वार ही वोट डालने आये थे । इस बात को लेकर ग्रामीणो ने विरोध दर्ज कराना चाह तो मौजूद पुलिस बल ने उन्हें खदेड दिया। उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है और फर्जी मतदान चल रहा है । ग्रामीणो ने फर्जी मतदान को लेकर जमकर हंगामा किया और ग्रामीणो का आरोप था कि जव पीठासीन अधिकारी और सरकारी कर्मचारी की डूयूटी लगाई जाती है फिर फर्जी वोट कौन डाल गया। ग्रामीण इस बात पर अडे थे कि दुबारा मतदान कराया जाये । हैरानी की बात है कि फर्जी मतदान को लेकर दो घंटे से ज्यादा हंगामा होता रहा लेकिन प्रशासन का कोई बडा नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुॅचा । गांव वालों की माने तो एक बजे से हंगामा चल रहा है इसके बावजूद 2 घंटे से ज्यादा का समय होने के वावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचे।
इधर तहसीलदार सत्यनारायण सोनी का कहना है कि यदि ग्रामीण फर्जी मतदान की शिकायत कर रहे है तो टेंडर वोट डालने की प्रक्रिया आयोग द्वारा जारी कि गई है , जो लोग शिकायत कर रहे है कि वो सावित करे कि उन्होने वोट नहीं डाला।