Highlights

इंदौर

विदेशों में बैठे साइबर अपराधी इंदौर के लोगों से कर रहे ठगी

  • 04 Dec 2023

 इंदौर। विदेशों में बैठे साइबर अपराधी इंदौर में फजीर्वाड़ा कर रहे हैं। अपराध शाखा के पास सैकड़ों पीडि़तों ने शिकायत दर्ज करवाई है। अपराध शाखा ने चीन, नाइजीरिया, दुबई और थाईलैंड में बैठे अपराधियों की जानकारी जुटा ली है। गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय संधि की मदद ली जा रही है।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, टेक्नोलाजी के विस्तार का फायदा उठाकर अपराधी विदेश में बैठे-बैठे आसानी से अपराध कर लेता है। निवेशक भी बगैर देखे-जाने आनलाइन रुपये निवेश कर देते हैं। इस वर्ष हमने सात प्रकरणों में पाया कि सैकड़ों करोड़ के फजीर्वाड़े के असल मास्टर माइंड विदेश में हैं। वर्चुअल नंबरों से छोटे लोगों के जरिए पूरे भारत में ठगी कर लेते हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ जानकारी जुटा ली, लेकिन विदेश में होने के कारण उन तक पहुंचना आसान नहीं है। हमने लुक आउट नोटिस भी जारी करवाया है।
इंडोनेशिया से गरीबों को फंसाया
अपराध शाखा ने ग्रीन एनर्जी स्कैम मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। मामले में पुलिस खाता धारकों तक पहुंची तो पता चला कि उन्होंने कमीशन के लालच में खाते मुहैया करवा दिए। स्कैम का मास्टर माइंड इंडोनेशिया में बैठा हुआ था। आयात-निर्यात का कारोबार करने वाले एक कारोबारी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनसे दक्षिण अफ्रीका अनाज भेजने की डील हुई थी। उसको फर्जी ट्रांजेक्शन भी दर्शा दिए गए थे। जांच की तो मास्टर माइंड दुबई का निकला। वहीं एक युवती से इन्फुलेंसर की फर्जी आइडी के जरिए 19 लाख ठगे। उससे बिट क्वाइन में 19 लाख रुपये निवेश करवा कराए गए। युवती ने वालेट जांचा तो खाली मिला।
रोज हजारों कमाए और अचानक लाखों गंवा बैठे
साइबर अपराधियों ने लोगों को रोजाना हजारों रुपये कमाने का झांसा देकर लाखों रुपयों की चपत लगाई है। पीडि़तों ने अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रारंभिक जांच में ठगी का आंकड़ा 50 लाख रुपये तक पहुंच गया है। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, फिलहाल प्रीत कमल मालवीय (सेवा सरदार नगर) की शिकायत पर केस किया है। प्रीत ने ठग के कुछ नंबर भी उपलब्ध करवाए हैं। युवती के मुताबिक, आरोपितों ने मई में द वाईन ग्रुप में निवेश करने का झांसा दिया था। आरोपितों ने सक्रिय सदस्य को निवेश की राशि दो से तीन गुना करने का प्रलोभन दिया। टीम मेंबर बढ़ाने पर कमीशन बढ़ाने का कहा गया।