विदिशा। प्रदेश में वन कर्मियों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले एक साल में इस तरह के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। वनकर्मी जब भी कोई भी कार्रवाई करते हैं तो आरोपी वनकर्मियों पर हमला करने में पीछे नहीं हटते। एक बार फिर ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया। जब लटेरी के जंगल में अतिक्रमण करके दुकान वाले युवक को दुकान हटाने के लिए बोला तो उसने फरसा लेकर वनकर्मियों पर हमला कर दिया।
दरअसल, मामला यह है कि लटेरी के पास महावन में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करके एक पंक्चर की दुकान संचालित कर रहा था। जब वन विभाग की टीम क्षेत्र का भ्रमण कर रही थी। उन्होंने वन विभाग की जमीन पर दुकान संचालित करते हुए देखा तो उन्होंने संबंधित व्यक्ति को दुकान हटाने के लिए कहा। इससे आरोपी व्यक्ति नाराज हो गया और फरसा उठाकर वनकर्मियों को धमकी देने लगा कि अगर दुकान को हाथ लगाया तो गर्दन काट दूंगा।
इतना ही नहीं आरोपी गाड़ी में बैठे वन अधिकारी पर हमला करने के लिए उतारु हो गया। वहां मौजूद वनकर्मियों और लोगों ने जैसे तैसे मामला शांत करवाया। लटेरी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामले की शिकायत की गई है। पुलिस का कहना है कि वन विभाग ने युवक की शिकायत की है, मामले की जांच करवा रहे हैं।
विदिशा
विदिशा में वन अमले पर हमला, गर्दन काटने की धमकी दी
- 23 Jun 2023