इंदौर। मालवामिल -पाटनीपुरा व्यापारी एवं रहवासी संघ द्वारा आज पूरा बाजार बंद रखकर कलेक्टर कार्यालय पर लगभग 400 व्यापारियों ने आक्रोश जताया ेज्ञात हो कि पूर्व से ही नगरनिगम द्वारा 75 वैध दुकानों को अवैध घोषित कर हटाने की योजना बनाई थी लेकिन व्यापारियों के आक्रोश के आगे नगरनिगम ने अपनी योजना स्थगित कर दी लेकिन अब शासन द्वारा पुन: उन 75 दुकानों को अवैध घोषित करके दुकानों के पीछे रिक्त पड़ी रोडवेज की जमीन को मुख्य मार्ग पर लाने और उसकी कीमत बड़ाने के लिए यह खेल प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अपने नंबर बड़ाने के लिए यह खेल खेला जा रहा है। आज सभी व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला और निगम सभापति मुन्नलाल यादव के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय व संभाग आयुक्त कार्यालय गए और आदरणीय विधायक और सभापति ने आश्वस्त किया की हम किसी भी व्यापारी का अहित नहीं होने देंगे और इस मामले में हम आपके साथ है। व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज सोमवंशी ने बताया की सन 1992 और 2014 में सड़क निर्माण के लिए जनहित में हम कुबार्नी दे चुके है अब हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे इसके लिए कितने भी आंदोलन करना पड़े।
इंदौर
वैध दुकानों को अवैध बताने पर व्यापारियों ने व्यापार बंद रखकर जताया आक्रोश
- 27 May 2023