Highlights

इंदौर

विधानसभा क्र.1 के विधायक शुक्ला बन रहे क्षेत्र की जनता के सुख दुख के साथी

  • 08 Nov 2021

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर नवाचार किया गया है। जिसमे इस विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले हर नागरिक को उसके जन्मदिन पर विधायक की ओर से बधाई और उपहार मिलता है।
जनता के सुख दुख मे साथ जुड़ने के लिये विधायक संजय शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र को नवाचार का केंद्र बना दिया है । आज तक किसी भी विधायक द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं किया गया।  इस विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले हर नागरिक को उसके जन्मदिन पर विधायक की ओर से बधाई के साथ फोटो फ्रेम का संदेश भेजा जा रहा है ।
चुनाव के वक्त नागरिकों से वोट मांगने के लिए जाने वाले नेता इन नागरिकों से सुख और दुख में साथ निभाने का वादा करते हैं लेकिन वादे को निभाते नही, इसलिये विधायक संजय शुक्ला लोगो से जुड़कर उनकी समस्याएँ भी जानने की  कोशिश कर रहे हैं। विधायक संजय शुक्ला की इस  अनोखी पहल की काफी सराहना की जा रही है । वैसे तो विधायक संजय शुक्ला अपनी विधानसभा के लिए कुछ ना कुछ अनोखा करते रहते हैं । ये पहली बार ही हैं कि कोई विधायक अपने मतदाताओं को जन्मदिन पर विशेष रुप से याद कर बधाई दे रहा है  विधायक शुक्ला ने कहा है कि इस सिलसिले को बरकरार रखा जाएगा और हर व्यक्ति को बधाई पहुंचाने के लिए वे अपनी ओर से हर संभव कोशिश करते रहेंगे । इस कोशिश के माध्यम से जन्मदिन की नागरिक की खुशी में वह सहभागी बनेंगे ।