इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के प्रचार के लिए उनका परिवार भी जुट गया है। उनके बेटों विधायक आकाश विजयवर्गीय और कल्पेश विजयवर्गीय भी पिता के लिए प्रचार कर रहे हैं।
गुरुवार को आकाश विजयवर्गीय की धर्मपत्नी सोनम अपनी देवरानियों आयुषी और हिना के साथ जनसंपर्क के लिए मैदान में उतरीं। सोनम विजयवर्गीय ने महिलाओं की टीम के साथ वार्ड नंबर 14 में जनसंपर्क किया। 60 फीट रोड से जनसंपर्क करते हुए वार्ड की अलग-अलग कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों को अपने ससुर कैलाश विजयवर्गीय के विजन के बारे में बताते हुए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल और अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं।
वार्ड 14 की अंबिकापुरी में जनसंपर्क करते हुए सोनम, आयुषी और हिना विजयवर्गीय एक जनरल स्टोर्स में पहुंची। यह जनरल स्टोर महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा था। उनसे कैलाश विजयवर्गीय के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के साथ ही तीनों बहुओं ने वहां से खरीदारी भी की। कल्पेश विजयवर्गीय ने वार्ड 6 मल्हारगंज क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कार्यकतार्ओं को अपने हाथ से कप में चाय भरकर सर्व की। इस दौरान क्षेत्र की पार्षद संध्या यादव और कार्यकर्ता मौजूद थे।
इंदौर
विधानसभा क्षेत्र- 1 में प्रचार करने में जुटा परिवार, कैलाश विजयवर्गीय के लिए जनसंपर्क कर रहे बेटे और बहुएं
- 03 Nov 2023