मतदान में अब केवल 30 दिन शेष ,
इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मतदान को अब केवल 30 दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस सहित उन राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने तो अपना चुनावी मैदान संभालते हुए जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है, लेकिन सबसे अधिक फजीहत उन दावेदारों की हो रही है, जिनके नामों की घोषणा अब तक नहीं हुई है, जबकि ठीक एक माह बाद यानि 17 नवंबर को मतदान होना है।
दरअसल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक अपने 136 और कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि बुधवार की शाम तक भाजपा के बचे 94 और कांग्रेस के बचे 86 उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। ऐसी भी आशंका है कि नामांकन के अंतिम दिन तक दोनों पार्टियां कुछ टिकट होल्ड कर सकती है।
आज शाम तक उम्मीद
भाजपा में बचे हुए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में चर्चा है कि भाजपा हाईकमान आज शाम तक मध्यप्रदेश की बची विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा सकता है। प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है। प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे और 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आएंगे।
25 मंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद मैदान में
हम बता दें कि प्रदेश में भाजपा ने इस बार अपने तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 25 मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि आठ मंत्रियों के टिकट होल्ड पर रख दिए हैं। भाजपा ने अभी तक 57 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। इसी तरह से कांग्रेस ने अपने मौजूदा 96 विधायकों में से 69 विधायकों को टिकट दिया है। जबकि खराब परफारमेंस और विश्वासनीयता के संकट के चलते दर्जनभर विधायकों के टिकट काटे जाने की आशंका है।
कांग्रेस में जमकर हो रहा विरोध, अंतिम सूची का इंतजार
कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को जब प्रत्याशी बनाया तो अनेक जगहों पर उनका विरोध देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए भी हो रहा है कि कांग्रेस के अनेक नेताओं को उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस सत्ता में आएगी। इसलिए पार्टी से अनेक नेताओं ने अपनी दावेदारी जताई और जिन्हें टिकट नहीं मिला वे विरोधी बन गए। ऐसे में अब अंतिम सूची जारी करने में कांग्रेस के दिग्गज सोच में हैं कि किसे टिकट दें या किसे नहीं। हालांकि कांग्रेस भी गुरुवार शाम तक प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।
इंदौर
विधानसभा चुनाव 2023 - उल्टी गिनती शुरू ... भाजपा-कांग्रेस में अभी भी टिकटों की माथापच्ची भाजपा के 96 तो कांग्रेस के 86 उम्मीदवारों की आएगी सूची
- 18 Oct 2023