Highlights

इंदौर

विधानसभा चुनाव की सख्ती, एयरपोर्ट पर हर यात्री की जानकारी लेने के लिए तैनात हुई आयकर विभाग की टीम

  • 18 Oct 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश में चुनावों के ऐलान के साथ ही घोषित हुई आचार संहिता को देखते हुए आयकर विभाग की टीम ने प्रदेश के विमानतलों पर डेरा डाल दिया है। आयकर विभाग की टीम यहां से जाने और आने वाले हर यात्री और सामान की जानकारी ले रहे हैं। इनका फोकस ज्यादा मात्रा में नगदी और सोने जैसी कीमती चीजों पर है।
चुनावों के दौरान काले धन का दुरुपयोग चुनाव लडने  से लेकर मतदाताओं को लुभाने तक के लिए किया जाता है। चुनाव आयोग प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा तय करता है, लेकिन असल में इससे कहीं ज्यादा खर्च किया जाता है। अकसर यह राशि एक से दूसरे शहर आती और जाती है। इस पर ही नजर रखने के लिए आयकर विभाग ने एयरपोर्ट पर विशेष जांच शुरू की है। इसके लिए अधिकारियों का एक दल एयरपोर्ट पर पूरे समय तैनात किया गया है। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर अधिकारियों ने यात्रियों और सामान की जांच करने वाले सभी सीआईएसएफ और एयर लाइंस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्री के पास या उसके सामान से ज्यादा कैश मिलता है तो तुरंत इसकी सूचना आयकर अधिकारियों को दें।
10 लाख से ज्यादा कैश तो देना होगा हिसाब
अधिकारियों ने बताया कि नियमानुसार यात्री अपने साथ कितना भी कैश या सोना ले जा सकता है। लेकिन अगर कैश 10 लाख से ज्यादा है या सोने की कीमत इससे ज्यादा है तो यात्री को इसका पूरा हिसाब और बिल देना होगा। 10 लाख से कम राशि में इसकी जरुरत नहीं है। हालांकि अधिकारी संदेह होने पर कम राशि होने पर भी पूछताछ कर सकते हैं।
चार्टर्ड उड़ानों पर विशेष नजर
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट नियमित उड़ानों से से जाने वाले सभी यात्रियों की जांच तो सिस्टम के तहत होती ही है, वहीं जो यात्री नियमित उड़ान से भोपाल-इंदौर आ रहा है, वह भी जहां से सवार हुआ है वहां भी उसकी जांच हो चुकी होती है। इसलिए इन यात्रियों के पास ज्यादा कैश पर नजर रखने से ज्यादा ध्यान विशेष चार्टर्ड उड़ानों से जाने और आने वाले यात्रियों पर रखा जा रहा है। हालांकि उड़ान से पहले ऐसे यात्रियों के सामान की भी जांच की व्यवस्था होती है।