इंदौर। गांधी नगर में पिछले दिनों खिलचीपुर विधायक हजारी लाल दांगी के पोते ने जहर खाकर जान दे दी थी। उसने सुसाइड नोट में टेडी बीयर के साथ अपने भाई को मोबाइल का लॉक खोलने और अन्य बातें पता होने की जानकारी दी थी।इस मामले में विधायक ने कमिश्नर को लेटर लिखा। जिस पर आठ दिन पहले एसआईटी बनाकर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी को जांच सौंपी है। वह कॉल डिटेल,सोशल मीडिया और अन्य डेटा के आधार पर मामले में जांच कर रहे है। एसआईटी जल्द अपनी रिपोर्ट बनाकर कमिश्नर को सौंपेगी। बीजेपी विधायक ने पोते विजय दांगी के सुसाइड की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को आठ दिन पहले लेटर लिखा था। उन्होंने मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य बिंदुओं पर जांच की मांग की थी। इस पर कमिश्नर ने एसआईटी बनाकर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया को जांच सौंपी है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
इंदौर
विधायक के पोते के सुसाइड की जांच एसआईटी को
- 13 Jun 2024