उत्तराखंड में इन दिनों सत्तापक्ष के विधायकों और नेताओं का दखल पुलिस डिपार्टमेंट में साफतौर पर देखने को मिल रहा है. एक तरफ रूटीन में होने वाले ट्रांसफर को रोका जाता है, दूसरी तरफ उत्तराखंड के चौकी थाने भी अब विधायक मंत्री बांटने में लगे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में भाजपा विधायक का मसूरी में चालान काटने वाले दरोगा का अगले ही दिन देहरादून के एक अन्य थाने में ट्रांसफर कर दिया गया.
राज्य
विधायक का बनाया चालान, दारोगा का ट्रांसफर!
- 19 Jun 2021