Highlights

इंदौर

विधायक ने की एम्बुलेंस लोकार्पित,संस्था देगी नि:शुल्क सेवा

  • 04 Oct 2021

इंदौर। विश्व आरोग्य सेवा संस्था द्वारा जिले के निर्धन व दूरस्थ गांवों के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की गई। संस्था द्वारा इस एम्बुलेंस के माध्यम से जिले के पिछड़े व आदिवासी गांवों के लोगों को चिकित्सा व एमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्थानीय तथा जिला स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाया जाएगा। यह सेवा पूर्णत: नि:शुल्क होगी।
खजराना पर संस्था के कार्यलय पर विधायक संजय शुक्ला ओर अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने एम्बुलेस पर विधिवत सात्विक बनाकर पूजन अर्चन कर लोकार्पित की । उपाध्यक्ष जय सिंह ठाकुर और सचिव डॉक्टर इशहाक पटेल ने बताया कि समय समय पर डॉक्टरों की टीम के साथ चलित चिकित्सालय के साथ  स्वास्थ परीक्षण ग्रामीण क्षेत्रो में किया । इस अवसर पर गौरव सिंह ठाकुर ,कमाल भाई  मौजूद थे ।