Highlights

पटना

विधायक बीमा भारती को जान से मारने की धमकी, एफआईआर

  • 14 Feb 2024

पटना। जेडीयू विधायक बीमा भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। अनजान शख्स ने मंगलवार रात को उन्हें फोन पर भद्दी गालियां देते हुए मारने की धमकी दी। बीमा भारती ने पटना स्थित सचिवालय पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सचिवालय थानेदार विनोद राम ने बताया कि उस नंबर की जानकारी जुटाई जा रही है जिससे विधायक को फोन किया गया था। बता दें कि बीमा भारती के पति एवं बेटे को पिछले दिनों आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
बीमा भारती पूर्णिया जिले के रुपोली से विधायक हैं। विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए वह अभी पटना में हैं। उन्होंने मंगलवार रात सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसमें बीमा भारती ने कहा कि उनके आधिकारिक नंबर पर अनजान शख्स ने फोन किया और गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीमा भारती ने आरोप लगाए कि धमकी देने वाले शख्स ने उनसे कहा कि पति और बेटे को जेल भिजवा दिया। अब उन्हें भी मार देंगे। जब कॉल आया तब जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले शख्स ने खुद को बीजेपी का नेता बताया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।
उधर, पति अवधेश मंडल और बेटे को आर्म्स एक्ट में जेल भेजे जाने पर बीमा भारती ने विधानसभा परिसर में मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि उनके पति-बेटे के साथ गलत हुआ है। ज्यादती होना अफोसजनक स्थिति है। बिना किसी ठोस वजह के सभी 9 लोगों की गिरफ्तार हुई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान