Highlights

इंदौर

विधायक मालिनी गौड़ ने जनसमस्याओ को लेकर, निगम अधिकारीयो को लगाई फटकार

  • 05 Oct 2021

कहा- सभी के पद पूर्व हो जाने से ये निगम अधिकारी किसी की सुनते नहीं है, जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए दिया पंद्रह से बीस दिन का समय
इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिह के निर्देश पर सभी विधानसभा में बैठके बुलाई गयी है ।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार मे भी नगर निगम अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों की बैठक मे पूर्व महापौर एवं वर्तमान विधायक मालिनी गौड़ जनसमस्याओ को लेकर नगर निगम अधिकारियो पर जमकर बरसी।
विधायक ने कहा मेरे महापौर रहने पर मैने बहुत काम किया है,लोगो की समस्याओ को सुना है।परन्तु अब जबकि सभी के पद पूर्व हो चुके हैं तो ये निगम के अधिकारी किसी की नही सुनते।जनता छोटी छोटी समस्याओ को लेकर परेशान होते रहती है,अधिकारी किसी का फोन तक नही उठाते,जनसमस्याओ को लेकर निगम अधिकारीयो पर विधायक जमकर बरसी।और जनता की सभी छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण के लिये निगम अधिकारीयो को पंद्रह से बीस दिन का समय दिया है।अपर आयुक्त संदीप सोनी ने जनप्रतिनिधियों को अपनी तरफ से भरोसा दिलाया की एक महिने के अंदर आपके क्षेत्र के कार्य एक टास्क के रुप मे किये जायेंगे ।और निगम की पूरी टीम हर काम मे जनप्रतिनिधियो का सहयोग करेगी।सभी पार्षदो को भी अपने अपने क्षेत्रों मे समस्याओ को देखकर निराकरण करवाने कहा।