Highlights

भोपाल

विधायक विश्राम गृह के आवास खाली कराना चुनौती, सिर्फ 23 Ex MLA ने ही खाली किए आवास

  • 23 Dec 2023

रेस्ट हाउस के 53 आवासों और अध्यक्षीय पूल के 18 बंगलों को खाली कराने की चुनौती
भोपाल । प्रदेश में विधानसभा का पहला सत्र हो चुका है और विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियां शुरू होने वाली हैं। इस बीच विधानसभा सचिवालय के समक्ष विधायक विश्राम गृह के आवास खाली कराए जाने की चुनौती है। सचिवालय द्वारा आवास रिक्त करने को लेकर जितने पूर्व विधायकों को पत्र लिखे गए हैं उसमें से सिर्फ 23 ने ही अब तक आवास खाली किए हैं। ऐसे में नए विधायकों को आवास के लिए अतिरिक्त इंतजाम की दिक्कत बनी हुई है। इस तरह विधायक विश्राम गृह के कुल 53 आवासों और अध्यक्षीय पूल के 18 बंगलों को पूर्व विधायकों से रिक्त कराना है।
जिन पूर्व विधायकों से विधायक विश्राम गृह खाली कराया जाना है उनमें रक्षा संतराम सरोनिया, गोपीलाल जाटव, अमर सिंह, सुभाष रामचरित्र, नंदनी मरावी, देवी सिंह सैयाम, ब्रह्मा भलावी, रामचंद्र दांगी, राम दांगोरे, सुमित्रा देवी कास्डेकर, दिलीप कुमार मकवाना, रघुनाथ मालवीय, टामलाल रघुजी सहारे, मुरली मोरवाल शामिल हैं। इनके साथ ही जजपाल सिंह जज्जी, भारत सिंह कुशवाहा, महेश राय, बैजनाथ कुशवाहा, तरवर सिंह, मुकेश रावत पटेल, निलेश विनोद डागा, राकेश गिरी, अजय टंडन, शशांक कृष्ण भार्गव, शरदेंदु तिवारी, राकेश पाल सिंह की ओर से भी अभी तक विधायक विश्राम गृह में आवंटित कमरे छोड़े नहीं गए हैं।
अब तक इन पूर्व विधायकों ने खाली किए आवास
जिन पूर्व विधायकों ने विधानसभा द्वारा विधायक विश्राम गृह में आवंटित कमरे खाली कर दिए हैं, उसमें पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय, शिवदयाल बागरी, पंचूलाल प्रजापति, राजश्री सिंह, पहाड़ सिंह कन्नौजे, देवेंद्र वर्मा, सुलोचना रावत, मेवाराम जाटव, राकेश मावई, श्यामलाल द्विवेदी, राज्यवर्धन सिंह, सीताराम आदिवासी, वीरेंद्र रघुवंशी, राजेश प्रजापति, ओपीएस भदौरिया, अर्जुन सिंह काकोडिया, नीलांशु चतुर्वेदी, बाल सिंह मेड़ा और लक्ष्मण सिंह के नाम शामिल हैं।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने खाली किया बंगला
इधर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने 74 बंगले क्षेत्र में आवंटित विधानसभा अध्यक्ष का बंगला खाली कर दिया है। गौतम हालांकि विधानसभा सदस्य हैं लेकिन वे नए अध्यक्ष की शपथ के पहले ही आवास रिक्त कर पूर्व में विधायक विश्राम गृह के ओल्ड क्वार्टर में शिफ्ट हो गए हैं। विन्ध्य कोठी के समीप इस आवास में वे अध्यक्ष बनने से पहले भी रहते थे।