Highlights

खेल

विनेश का वॉकओवर, संगीता की 3 साल बाद वापसी, विश्व चैंपियनशिप में नहीं होंगे नामी पहलवान

  • 01 Sep 2021

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय टीम बिना किसी नामी-गिरामी पहलवान के शिरकत करेगी। बजरंग, रवि कुमार, दीपक पूनिया, सोनम मलिक, सीमा, जितेंदर कुमार पहले ही मंगलवार को आईजी स्टेडियम में इस चैंपियनशिप के लिए आयोजित ट्रायल में नहीं खेलने की घोषणा कर चुके थे। विनेश ने पहली बाउट बमुश्किल जीती और दूसरी बाउट में उन्होंने चक्कर आने के चलते वॉक ओवर दे दिया। साक्षी मलिक, पूजा ढांडा, नरसिंह यादव, अमित धनखड़ को ट्रायल में हार का सामना करना पड़ा।