मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच मुंबई के विक्रोली में एक वैन से साढ़े छह टन की चांदी की ईंटे सीज की गई हैं. मार्केट में इसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि विक्रोली पुलिस और चुनाव आयोग की जांच टीम की ओर से जब्त की गई चांदी की ईंटें कैश वैन से बरामद हुईं हैं.
पूछताछ में ये भी पता चला है कि करोड़ों रुपये की कीमत वाली चांदी की ये ईंटें ब्रिंक्स कंपनी की गाड़ी से मुलुंड के एक गोदाम में रखी गई थीं. हालांकि चांदी की ये ईंटें किसकी हैं, इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है. राज्य में विधानसभा चुनाव हैं, इसको लेकर पुलिस और चुनाव आयोग की टीम चेकिंग अभियान चला रहा हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई के दौरान लाखों रुपये कैश बरामद किया जा चुका है. हाल ही में पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया था.
साभार आज तक
मुंबई
वैन से साढ़े छह टन की चांदी की ईंटें जब्त
- 11 Nov 2024