इंदौर. गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पार्टी के दो नेता देवेन्द्र सिंह यादव और चंदू कुंजीर आपस में भिड़ गए थे। उन्होंने एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मारे थे। मामले में यादव की शिकायत पर कुंजीर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं मंगलवार को मप्र कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को रखा जाएगा।
पंढरीनाथ पुलिस के अनुसार, मप्र राजीव विकास केन्द्र के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव की शिकायत पर कांग्रेस नेता चंदू कुंजीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी देवेन्द्र ने शिकायत में बताया कि 26 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम था। जिस स्थान पर कार्यक्रम था, वहां कुछ गिने-चुने सेवादल के कार्यकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जा रहा था।