दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ अर्जुन कपूर के रिश्तों के बारे में बात करें तो उन्होंने एक इंटरव्यू में इसपर खुलकर बात की थी. साल 2014 में अर्जुन कपूर ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह भले भी अपने मां मोना के बोनी कपूर से अलग होने के बाद पिता के सम्पर्क में रहे हों, श्रीदेवी या उनकी बेटियों से उनका कोई नाता नहीं है. वो बस मेरे पिता की बीवी हैं, मेरी मां नहीं।
मनोरंजन
वो बस मेरे पिता की बीवी हैं.... श्री देवी के साथ रिश्ते पर बोले अर्जुन कपूर
- 26 Jun 2021