Highlights

इंदौर

व्यापारी की कार से बदमाश बैग चुरा ले गए, स्टेपनी बदलने के दौरान वारदात

  • 14 Mar 2024

इंदौर। रावजी बाजार इलाके में गांव से आए एक किराना व्यापारी का रूपये से भरा बैग बदमाश लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक अजय लड्डा निवासी गुणावद धार ने बताया कि हाथीपाला कलाली के पास उनकी कार पंचर हो गई। वह कार को साइड में लगाकर स्टेपनी चेंज कर रहे थे। इस दौरान एक बैग पीछे की सीट पर रख दिया। जिसमें 20 हजार,एटीएम कार्ड ओर हिसाब किताब रखा हुआ था। उक्त बैग को स्टेपनी बदलने के दौरान कोई चुराकर ले गया। अजय ने बताया कि वह इंदौर के सियागंज में थोक का किराना सामान का आर्डर लिखाने के साथ ही अन्य सामान लेने आए थे। पुलिस शराब दुकान के पास के सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिग निकाल रही है। जिसमें एक संदिग्ध युवक बैग ले जाता दिखाई दिया है।