Highlights

इंदौर

व्यापारी पर गर्म तेल डालने का मामला ... जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला कलेक्टर से

  • 09 Aug 2023

इंदौर। व्यापारी को गर्म तेल डालने के मामले में मंगलवार को दिगंबर जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से चर्चा की। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक संसद के निवेदन पर तत्काल पीडि़त परिवार को 50 हजार रुपए की सहायता राशि मंजूर की।
दरअसल, 2 अगस्त की रात को मेघदूत गार्डन के पास लगे ठेले पर चाइनीज़ फूड खाने पहुंचे बदमाशों से जब व्यापारी से पैसे मांगे तो बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर दिया और कड़ाई में खोलता गर्म तेल व्यवसायी मुकेश जैन पर डाल दिया था। इस घटना को लेकर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को पूरे मामले की जानकारी दी और पीडि़त परिवार को सहायता दिए जाने का निवेदन किया। इस निवेदन पर कलेक्टर ने पीडि़त परिवार को 50 हजार रुपए की सहायता राशि मंजूर की। साथ ही मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि सीएम सहायता के लिए भी अनुशंसा की जा रही है। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर कलेक्टर ने घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के प्रति आश्वस्त किया।
इस दौरान सामाजिक संसद के कार्याध्यक्ष सुरेंद्र बाकलीवाल, मार्गदर्शक नकुल पाटोदी, कोषाध्यक्ष पिंकेश टोंग्या, प्रवक्ता मनीष अजमेरा, संजय बाकलीवाल, संजय जैन, जेनेश झांझरी, महावीर जैन, वीरेंद्र बडज़ात्या उपस्थित थे।