Highlights

इंदौर

व्यापारी महिला की कार में तोडफ़ोड़

  • 21 May 2024

इंदौर। सदर बाजार में रहने वाली एक व्यापारी महिला की कार में तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। कार में तोडफ़ोड़ करने वाला एक सर्विस सेंटर का संचालक है। महिला ने वहां अपनी कार की सविर्सिंग कराई थी। रुपए देने के बाद भी संचालक और रुपए मांग रहा था।
इनकार करने पर आरोपी ने रात में आकर कार कांच फोड़ दिए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। इसके बाद व्यापारी महिला ने थाने जाकर केस दर्ज कराया।
सदर बाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुनीता जैन निवासी तिलक पथ की शिकायत पर पुलिस ने राकेश बुलानी निवासी प्रिंस यशवंत रोड, सिंधी धर्मशाला के खिलाफ कार में तोडफ़ोड़ करने और धमकाने का केस दर्ज किया है। सुनीता ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी कार नंबर रूक्क09ष्टञ्ज6024 बुलानी ऑटो मोबाइल पर सर्विस के लिए दिए थी। इस मामले में बुलानी को सविर्सिंग के तय रुपए भी दे दिए थे। लेकिन इसके बाद भी वह एक्स्ट्रा रुपए मांग रहा था। इनकार करने पर वह धमकियां देकर चला गया। 19 मई की रात डेढ़ बजे राकेश बुलानी ने आकर सडक़ की पार्किंग में खड़ी कार के कांच फोड़ दिए। सुबह जब देखा तो फुटेज चेक किए। जिसमें राकेश आता हुआ दिखा। पुलिस ने फुटेज देखने के बाद राकेश बुलानी को आरोपी बनाया है।
इधर, पलासिया पुलिस ने भी बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले अंकित स्नेही की शिकायत पर सुरेंद्र बोरासी व अन्य के खिलाफ कार के कांच फोडऩे और रॉड से हमला करने के मामले में केस दर्ज किया है। अंकित पेशे से व्यापारी है। शनिवार रात डेढ़ बजे वह नहा रहे थे। अचानक उन्हें कुछ आवाज आई। बाहर जाकर देखा तो सुरेंद्र कार के पास खड़ा था। उसने रॉड से कांच फोड़ दिया था। उससे जाकर बात की तो वह धमकाने लगा। उसके साथी ने रॉड हाथ से छीनी अंकित के पीछे दौड़ा। इसके बाद डर के चलते घर में चला गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।