इंदौर। अपराधिक घटनाओं के मामले में पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। इसी का नतीजा है की न्यू लोहा मंडी में हुई 15 लाख रुपए के सामान की चोरी के मामले को महज 36 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझा लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में काफी खुशी है। व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया।
लसुडिय़ा इलाके के अंतर्गत 26 नवंबर की रात क्लासिक स्टील में चोरी की वारदात हुई थी। दुकान मालिक मोहम्मद सलीम ने चोरी की शिकायत लसूडिय़ा पुलिस को की। फरियादी की दुकान से 15 टन लोहे का सामान कीमत 15 लाख रुपए चोरी गया था। न्यू लोहा मंडी व्यापारी एसोसिएशन ने भी इस मामले में पुलिस अधीक्षक पूर्व आशुतोष बागरी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। घटना के बाद 36 घंटे बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पूरा माल भी जब्त हो गया था। पुलिस की तत्परता पूर्ण कार्यवाही को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह का माहौल है। इसी को लेकर बुधवार को व्यापारी संघ के अध्यक्ष आमिर इंजीनियरवाला, उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, कोषाधक्ष सगीर खान, सह सचिव आसिफ नागोरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। व्यापारी एसोसिएशन ने इस त्वरित कारवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूर्व आशुतोष बागरी ने व्यापारियों से लोहा मंडी की सुरक्षा को लेकर बात की। वहां का सुरक्षा ऑडिट कराने की बात भी की गई। व्यापारी एसोसिएशन ने कहा कि इलाके में निजी सुरक्षा गार्ड तैनात कर रहे हैं। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है वहां पर कैमरे लगाए जाएंगे। तब पुलिस अधीकक ने उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस भी वहां पर गश्त पर और ज्यादा ध्यान देगी। जल्द ही व्यापारियों के साथ पुलिस एक जनसंवाद भी करेगी।
इंदौर
व्यापारियों ने किया पुलिस अधीक्षक का सम्मान
- 09 Dec 2021