Highlights

इंदौर

व्यापारी से 50 हजार लूटने वाला आरोपी धराया, साथी फरार

  • 18 Oct 2023

इंदौर। पत्नी को इलाज के लिए ले जा रहे व्यापारी से 50 हजार की लूट करने के मामले में अन्नपूर्णा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका साथी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी शर्मा के अनुसार, घटना 12 अक्टूबर की है। फरियादी सौदान सिंह पिता धूलसिंह ठाकुर निवासी बड़ी कलमेर हातोद ने बताया कि वह अपनी पत्नी को इलाज कराने अस्पताल ले जा रहे थे, तभी दो युवक स्कूटी पर आए और एक्सीडेंट का बोलकर मुझे रोका। इसके बाद मेरा मोबाइल और रुपए छीनकर भाग निकले। अपराध की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें आए फुटेज के आधार पर आरोपी नितिन पिता लालचंद सोलंकी निवासी रुस्तम का बगीचा को गिरफ्तार किया। मामले में आरोपी ने अपने साथी जय असवानी निवासी एलआईजी कॉलोनी के साथ वारदात करना कबूला है। पुलिस ने जय की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी, मगर उसका पता नहीं चला। आरोपी से लूटी गई राशि और मोबाइल जब्त किया है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी नितिन पर पूर्व में भी चोरी एवं अन्य अपराध पंजीबद्ध हैं।