इंदौर। दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी के साथ बुधवार की रात लूट की वारदात हो गई। बदमाशों ने व्यापारी को रोक लिया और बेग छिनकर भाग निकले, जिसमें करीब सवा लाख रुपए और अन्य सामान रखा हुआ था। वारदात की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
वारदात पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के कोयल बाखल इलाके में हुई। उज्जैन में रहने वाले व्यापारी कपिल की यहां पर दुकान है। बुधवार को वह दुकान बंद कर सारा सामान समेटकर घर जाने के लिए निकले थे। उनके साथ उज्जैन का एक और व्यापारी था। दुकान से थोड़ी ही दूरी पर तीन बदमाशों ने दोनों को रोक लिया और कपिल के हाथ से बैग छिनने लगे। इस पर दोनों ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी और बेग छिनकर भाग निकले। दोनों ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से भागते हुए कुछ ही दूरी पर खड़े अपने दोपहिया वाहन से भाग निकले। व्यापारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को कपिल ने बताया कि बेग में करीब एक लाख 20 हजार रुपए रखे हुए थे। मामले में पुलिस आरोपियों ने आरोपियों की तलाश के लिए क्षेत्र की घेराबंदी भी की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। माना जा रहा है कि आरोपियों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल, जिससे आरोपियों का कोई सुराग लग सके।
इंदौर
व्यापारी से लूट में पुलिस खाली हाथ
- 23 Mar 2023