Highlights

इंदौर

व्यापमं घोटाला में आरोपित सिपाही आठ साल बाद अशोकनगर से गिरफ्तार

  • 04 Nov 2021

इंदौर। पुलिस आरक्षक भतीज़् परीक्षा के मामले में स्पेशल टास्क फोसज़् ने अशोकनगर से सिपाही रवि त्यागी को गिरफ्तार किया है। त्यागी कोतवाली थाना में पदस्थ था और आठ साल पूवज़् विभाग में भतीज़् हुआ था। आरोपित दलाल और स्कोरर के बारे में कुछ नहीं बता रहा है।
स्पेशल टास्क फोसज़्(एसटीएफ) ने यह कारज़्वाई पुरानी शिकायत की जांच के दौरान की है। एडीजी विपिन माहेश्वरी को जानकारी मिली थी कि रवि की वषज़् 2012 में फजीज़् तरीके से भतीज़् हुई है। इंदौर यूनिक के एसपी मनीष खत्री ने जांच की और शिकायत की पुष्टि होने पर रवि के विरुद्ध प्रकरण दजज़् कर लिया।
दो दिन पूवज़् रवि को पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर अशोकनगर एसपी को सूचित कर दिया। पुलिस के मुताबिक रवि का सेंटर रीवा आया था। उसने दलालों के माध्यम से स्वमं के स्थान पर किसी और को परीक्षा देने भेजा और पुलिस में भतीज़् हो गया।
मूलत: मुरैना वासी रवि आठ साल की नौकरी के दौरान विभिन्न थानों में पदस्थ भी रहा है। एसपी के मुताबिक रवि को शुक्रवार तक पुलिस रिमांड पर लिया है। अभी तक की पूछताछ में उसने स्कोरर के बारे में कुछ नहीं बताया है। टीम को मुरैना व अशोक नगर भेजा गया है।