इंदौर। वायएन रोड पर पिछले दिनों कारोबारी संदीप गुप्ता और उनके मासूम भतीजे अद्विक को कार से टक्कर मारकर उनकी जान लेने वाले चालक अजीत ललवानी के खिलाफ धाराएं बढाए जाने और दोबारा गिरफ्तारी करने के बावजूद भी परिजनों का आक्रोश कम नहीं हुआ है। दोषी को और कड़ी सजा दिलाने और तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर परिजनों और समाज के लोगों ने रविवार को रीगल तिराहे पर कैंडल मार्च निकाला वहीं मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्वांजलि दी।
इस दौरान लोग हाथ में तख्तियां लिए हुए थे और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को सख्त सजा दिलाए जाने की गुहार भी लगा रहे थे। रविवार शाम करीब 6 बजे मृतकों को न्याय दिलाने के लिए रिगल तिराहे पर गुप्ता परिवार और समाजजनों के साथ अन्य लोगों ने मौन धारण कर कैंडल मार्च निकाला। ज्ञात रहे कि हादसे के आरोपी अजीत ललवानी को महज 12 घंटे में छोडऩे पर काफी बवाल मचा था इसके बाद आक्रोशित परिजनों के प्रर्दशन के बाद तुकोगंज पुलिस ने दोबारा अजित ललवानी के खिलाफ धाराएं बढाते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया। लेकिन इसके बावजूद भी परिजन अभी भी ललवानी पर हुई कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट नहीं नहीं है। इसके चलते रविवार शाम को मौन धारण कर रीगल तिराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया इसके बाद मोमबत्ती जलाकर मृतकों को सभी ने श्रद्वांजलि दी। इस दौरान लोगों ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने का संदेश भी दिया।
इंदौर
वायएन रोड हादसा- मृतकों को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च
- 08 May 2023