इंदौर । इंदौर शहर में सबसे पहले वार्ड नंबर 50 और 37 में सोलर हाई मास्ट लगाए जाएंगे । इसके लिए नगर निगम के द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । इन दो वार्ड में इस कार्य को करने पर 1.80 करोड रुपए खर्च होंगे ।
नगर निगम के द्वारा इंदौर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया था । इसके तहत यह तय किया गया था कि शहर के सभी 85 वार्ड में 85 कॉलोनीयों को सोलर ऊर्जा पर निर्भर कॉलोनी के रूप में तब्दील किया जाएगा । यह कार्य जनता की सहभागिता के साथ ही किया जाना है । इस दिशा में अभी योजना बनाने का काम ही चल रहा है । अब नगर निगम के द्वारा शहर के बगीचों में सोलर हाई मास्ट लगाने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है । सबसे पहले शहर के वार्ड नंबर 50 और वार्ड नंबर 37 में सोलर हाई मास्टर लगाए जाएंगे । इसके लिए वार्ड नंबर 50 में स्थित इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 140 के सभी बगीचों में सोलर हाई मस्त लगाने की तैयारी की जा रही है । इस कार्य पर 30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे ।
टेंडर की प्रक्रिया को शुरू
इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 37 जो कि जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत आता है । इस वार्ड के सभी बगीचों में सोलर हाई मास्ट लगाया जाना है । इस कार्य पर 1.5 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे । इन दोनों कार्यों को करने के लिए नगर निगम के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है । इससे यह स्पष्ट है कि अगले कुछ महीने में इन दोनों स्थानों पर सोलर हाई मास्टर लगाने का काम शुरू हो जाएगा ।
29 गांव में लगाएंगे सोलर हाई मास्ट
इंदौर नगर निगम की सीमा में शामिल किए गए 29 गांव में सोलर हाई मास्ट लगाए जाएंगे । इसके लिए योजना तैयार हो गई है इस कार्य पर 1.9 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे । इन सभी ग्राम में सड़क पर प्रकाश की व्यवस्था सूरज के प्रकाश से कर दी जाएगी ।
इंदौर
वार्ड 50 और 37 में सबसे पहले लगेंगे सोलर हाई मास्ट, निगम दो वार्ड में खर्च करेगा 1.80 करोड़ , प्रक्रिया शुरू
- 29 Aug 2023