इंदौर। नगर निगम कमिश्नर अनुशासनहीनता को लेकर एक्शन मोड में नजर आई। कमिश्नर प्रतिभा पाल ने ने शहर का दौरा कर जल संरक्षण की स्थिति का जायजा लिया। नगर निगम के वार्ड इंस्पेक्टर द्वारा अभद्र व्यवहार करने को लेकर उसकी सेवा समाप्त कर दी। वही बिजली इंस्पेक्टर का वेतन भी राजसात किया है।
नगर निगम कमिश्नर पाल ने बिजली विभाग के जोन-1 के वार्ड 9 में काम करने वाले वार्ड इंस्पेक्टर श्रवण ठाकुर पर अभद्र व्यवहार कर निगम की छवि धूमिल करने के मामले में भुगतान पर रोक लगा दी और हाजरी मुक्त कर दिया। बताया जाता है कि 15 अप्रैल 22 को क्षेत्रीय उपयंत्री द्वारा महेश गार्ड चौराहे से गुटकेश्वर मंदिर (वी.आय.पी. रोड) का सेन्ट्रल लाईट पैनल बंद होने की जानकारी देते हुए ठाकुर को पैनल चालू करने का आदेश दिया गया था। जिसमें उन्होंने अभद्रता की थी।
काम की शिकायत तो वेतन रोका
निगम कमिश्नर पाल ने जोन 18 के वार्ड 64 में कार्यरत बिजली निरीक्षक मोहम्मद इरशाद खान को कार्य में लापरवाही करने के साथ ही काम नहीं करने पर 15 दिन का वेतन काट दिया। उन्हें होलकर कॉलेज के सामने रोड पर लाईट का निरीक्षण करना था। जिसमें उन्होंने पैनल संबंधी जानकारी नही दी थी। इसे लेकर काम में लापरवाही बरती थी।
सौंदर्यीकरण और तालाबों को लेकर किया था दौरा
निगम कमिश्नर ने नवलखा लेफ्ट टर्न और सौंदर्यीकरण को लेकर दौरा किया था। इसके साथ ही उन्होंने लिंबोदी और रालामंडल के यहां तालाबों को लेकर चैनल खुदाई के आदेश भी दिए थे। जिसमें पोकलेन और जेसीबी से कामों को जल्द किए जाने की बात कही थी। उन्होंने डेढ़ माह बाद बारिश को देखते हुए तालाबों की व्यवस्था बेहतर बनाने की बात कही।
इंदौर
वार्ड इंस्पेक्टर की सेवा समाप्त, बिजली अधिकारी का भी वेतन काटा
- 29 Apr 2022